बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- बाराबंकी। एक जालसाज ने अपने को ज्योतिषी बताया और महिला को खोए बेटे को खोजने का झांसा देकर उसके हजारों रुपये के जेवर हड़प लिया। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली के कोठीडीह निवासी राजकुमारी मिश्रा ने थाना नगर में प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि लगभग चार वर्ष पहले सिराजुल हसन नामक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई, जिसने खुद को बड़ा ज्योतिष बताया। आरोपी ने उसके उसके खोए बेटे को ढूँढने का झांसा दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की बातों से प्रभावित होकर उन्होंने सिराजुल को अपने गहने एक नथ, कान का बाला, दो चांदी के सिक्के और पांच हजार रुपये दे दिए। आरोपी ने वादा किया कि 21 दिन के भीतर उसका बेटा मिल जाएगा। लेकिन 21वें दिन से आरोपी...