फरीदाबाद, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने फरीदाबाद में एक ज्योतिषी के कार्यालय परिसर में छापा मारकर वन्यजीवों के अवैध अंगों की तस्करी और आपूर्ति के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में मौके से मॉनिटर लिजर्ड (गोह) और सीफैन (समुद्री पंखा) जैसी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में सूचीबद्ध प्रतिबंधित प्रजातियों के अंग जब्त किए गए हैं। गुरुग्राम के जिला वन्य जीव अधिकारी आरके जांगड़ा ने बताया कि यह छापेमारी वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो इंस्पेक्टर बसु और इंस्पेक्टर प्रगतिश के नेतृत्व में की गई। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि यह ज्योतिषी अपने व्यापार की आड़ में अवैध वन्यजीव उत्पादों की खरीद-फरोख्त और तस्करी में शामिल है। छापेमारी दल ने ज्योतिषी के परिसर से महत्वपू...