लखनऊ, जून 30 -- जाने-माने ज्योतिषाचार्य अलीगंज निवासी आचार्य पंडित राज त्रिपाठी का हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर चार्टर प्लेन से सोमवार की रात को पहुंचेगा। मंगलवार सुबह दस बजे उनका अंतिम संस्कार बैकुंठधाम (भैंसाकुंड श्मशानघाट), गोमतीनगर में किया जाएगा। वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। आचार्य राज त्रिपाठी के शिष्यों में अनेक बड़े उद्योगपतियों के अलावा डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक, आईएएस और आईपीएस अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...