चमोली, सितम्बर 24 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी )स्नातक पेपर लीक होने के खिलाफ भाकपा माले ने ज्योतिर्मठ मुख्य चौराहे मे सरकार का पुतला जलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। भाकपा माले के गढवाल सचिव अतुल सती के नेतृत्व में लोगों ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है बेरोजगारों जो रोजगार की आश में वर्षों तक मेहनत कर रहे हैं पेपर लीक उनके सरकारी सेवा में जाने के रास्तों को बंद कर रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार धर्म की राजनीति में व्यस्थ है जो इस प्रदेश के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार किसी सरकार में ऐसा हो रहा है कि एक के बाद दूसरा पेपर लीक होने मे लगा हुआ है, लेकिन सरकार का अपनी मशीनरी में कन्ट...