कौशाम्बी, अप्रैल 11 -- कड़ा ब्लॉक के जहानपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ज्योतिबा राव फुले की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुशवाहा ने ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर ज्योति जलाई एवं उन्हें नमन किया। प्रधानाचार्य कुशवाहा ने कहा कि भारत में असहाय गरीब तबके की बालिकाओं, महिलाओं के लिए स्कूल-कॉलेज के दरवाजे खोलने का श्रेय ज्योतिबा राव फुले को जाता है। जिस दौर में महिलाओं को घर की दहलीज पार नहीं करनी होती थी, उस समय बालिकाओं के लिए स्कूल शुरू करने और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने की दिशा में महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने विशेष कार्य किया। 11 अप्रैल 1827 को पुणे के गोविंदराव और चिमनाबाई के घर में ज्योतिराव का जन्म हुआ था। उनका परिवार पेशवाओं के लिए फूल वाले के तौर पर का...