फरीदाबाद, जून 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर बल्लभगढ़ के मेंन बाजार नियर महाराजा अग्रसेन चौक पर मैंगो शेक की छविल लगाई गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस चिलचिलाती धूप में ठंड़ा मैंगो शेक का पान किया और गर्मी से राहत महसूस की। यह छबील श्री राम श्याम गौग्रास सेवा समिति द्वारा लगाई गई। इस छबील की ज्यादा जानकारी देते हुए समिति के सेवादार वेद मंगला, अनिल गोयल, जोगेंद्र गर्ग ने बताया कि उनकी समिति ने जेठ माह के हर शनिवार को इसी स्थान पर छवि लगाई है, जिसमें आम पन्ना, नींबू की शिकंजी, ग्लूकोज पाउडर का पानी,दूध की ठंडाई और दही की ठंडी नमकीन लस्सी वितरित की गई थी। उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ माह में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह छविल लगाई। जिसमें कभी भी किसी एसेंस या किसी रंग का इस्ते...