प्रयागराज, जून 11 -- फाफामऊ। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बुधवार को गंगा स्नान करने आए स्नानार्थियों के फाफामऊ बाईपास और पुल के पहले सड़क के अगल बगल वाहनों को खड़ा करने से गंगापुल से शांतिपुरम तक भयंकर जाम लग गया। कई घंटों तक लगे भीषण जाम में राहगीर गर्मी में फंसकर परेशान होते रहे। जाम इतना था कि पैदल और दोपहिया निकलना भी मुश्किल हो गया। स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। ज्येष्ठ की पूर्णिमा पर बुधवार को भोर से ही फाफामऊ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का रेला स्नान करने को आता रहा। सुबह दस बजे तक भारी संख्या में श्रद्धालु अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को फाफामऊ बाईपास और गंगा पुल के पास सड़क के बगल पटरियों खड़ाकर गंगा स्नान करने चले गए। जिससे कुछ ही समय में फाफामऊ पुल से शांतिपुरम चौराहे तक भीषण जाम लग ...