चम्पावत, सितम्बर 5 -- टनकपुर। ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवन चंद्र पांडेय ने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्णागिरि के सेलागाड़ में गांव के दोनों और सुरक्षा दीवार लगाने, फुरकियाझाला गांव की सुरक्षा को आवश्यक कार्रवाई करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पोथ-बगेड़ी-फुरकियाझाला और खर्राटाक-कोटकेंद्री, खिरद्वारी-गंगसीर तक प्रस्तावित सड़क की सर्वे करने की मांग की है। डीएम ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...