धनबाद, मई 27 -- धनबाद मातृ संघ जनकल्याण सेवाश्रम की ओर से सोमवार को ज्येष्ठ अमावस्या पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोयला नगर स्थित मां तारा मंदिर में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ फलाहारी काली पूजा की गई। पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने विशेष आरती में भाग लिया, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। सेवाश्रम के सदस्यों ने एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों के बीच भी भोजन वितरण किया। मौके पर संघ के सचिव स्वामी अच्युतानंद ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...