जमुई, जुलाई 18 -- जमुई,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान में नव- संकल्प महासभा की सफलता को लेकर लोजपा आर की टीम जोर शोर से तैयारी कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री और लोजपा आर के सुप्रीमो चिराग पासवान होंगे। पार्टी के नेताओं की टीम जिले के सिकंदरा विधानसभा के खैरा प्रखंड में कई गांव का दौरा किया। इस दौरान मुंगेर के पोलो मैदान में हजारों की संख्या में आने का अपील की। लोजपा के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, कार्यक्रम के जिला प्रभारी परशुराम पासवान जी सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रवि शंकर पासवान आदि ने लोगों से महासभा के उद्देश्य और पार्टी के सिद्धांतों की चर्चा की। नेताओं ने नया बिहार बनाने के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आह्वान किया। पूर्व प्रत्याशी रवि शंकर पासवान ने उम...