रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर। टेलीग्राम ऐप के जरिए अधिक मुनाफे का लालच देकर युवक से एक लाख 24 हजार लाखों रुपये की ठगी की गई। पुलिस के अनुसार, सोमेन गोरोई पुत्र खागेन गोरोई निवासी लोक विहार कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कम निवेश में अधिक मुनाफा देने का झांसा दिया और उनके बैंक खातों से कुल 1,23,950 रुपये निकाल लिए। जब उन्हें ठगी का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...