गंगापार, सितम्बर 7 -- एक तरफ अच्छी बारिश जहां धान की फसल के लिए आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है,वहीं दूसरी ओर ज्यादा बारिश और जलजमाव के कारण पौधों में रोगों का भी खतरा बढ़ जाता है। धान का कटोरा कहे जाने वाले कोरांव क्षेत्र के किसान आजकल कमोबेश इन्हीं हालातों से गुजर रहे हैं। जगह-जगह पीली पड़ रही धान की फसल को देखकर अन्नदाताओं के होश उड़ गए हैं। वैज्ञानिक जानकारी के अभाव में क्षेत्रीय किसान अपने ढंग से धान की फसल को बचाने के लिए प्रयास करते देखे जा रहे हैं। ज्यादा बारिश से पीले पड़ रहे धान के पौधे अभी धान की फसल को तैयार होने में महीनों का समय बाकी है,जबकि अभी से कुछ फसलों पर रोग का खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्र के जागरूक कृषक लल्लन पटेल,राम मनोहर तिवारी,राजेश सिंह पटेल,जगदंबा पांडेय आदि लोगों का कहना है कि अच्छी बारिश के कारण पौधों की प्र...