गिरडीह, अगस्त 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि। 15वें वित्त की राशि आवंटन कराने की मांग को लेकर मुखिया संघ के सदस्यों ने झारखण्ड प्रदेश मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमा उरांव को मांगों से संबंधित लिखित ज्ञापन दिया। साथ ही संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, सह सचिव प्रतिनिधि संतोष महतो ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को सौंप कर त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मांगों को विधानपटल पर रखने की अपील की है। ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख किया गया है जिसमें 15वें वित्त की राशि विगत डेढ़ वर्षों से ग्राम पंचायत को नहीं मिलने के कारण पंचायत का विकास का कार्य पूरी तरह से ठप होने की बात कही है। कहा कि जनप्रतिनिधिगण जनता को कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए शीघ्र राशि दी जाए। कार्य अवधि के दौरान किसी भी त्रिस्तरीय जनप्र...