गोड्डा, दिसम्बर 10 -- गोड्डा, प्रतिनिधि जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल लीग के सुपर थ्री के मुकाबले में भारत भारती पब्लिक स्कूल गोड्डा ने ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल गोड्डा को 58 रनों से हराकर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत भारती पब्लिक स्कूल ने निर्धारित 20 ओवरों में 145/6 का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज इरफान ने 54 गेंदों में 58 रन (10 चौके) की जिम्मेदार पारी खेली। उनके बाद गौरव पांडेय ने भी 37 गेंदों पर 45 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल की टीम 13.1 ओवर में 87 रनों पर ऑल-आउट हो गई। विरोधी टीम के लिए जॉनी मुर्मू ने 18 रन की तेज पारी खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत की दिशा में नहीं ले जा सका। भारत भारती पब्लिक स्कूल के गेंदबाजों ...