अलीगढ़, जून 5 -- फोटो.. अलीगढ़। जुपिटर लॉज आईटीआई रोड के पीछे श्रीराम कथा चल रही है। सात दिवसीय कथा का दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज के शिष्य एवं शिष्याएं प्रस्तुत कर रहे हैं। बुधवार को कथा व्यास श्यामा भारती ने कहा कि संत की पहचान ज्ञान से होती है। बताया कि रावण सीता जी का हरण करने के लिए आया तो उसने साधू का वेश धारण किया। तुलसीदास जी इस घटना को श्रीरामचरितमानस में स्थान देते हैं। मानो वे समझाना चाहते हैं कि संत की पहचान मात्र वेश नहीं है। कथा में मुख्य अतिथि खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर की माता जी रजनी दिलेर, ऋतु शर्मा, देव कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक सघं, केपी सिंह ट्रांसपोर्टर, अंशु गौर कॉर्डिनेटर विजडम पब्लिक स्कूल रहे। मुख्य यजमान मंजू चौधरी, विनेश पाल सिंह चौधरी, मनोरमा रावत, सतेंद्र रावत, मीरा शर्म...