दरभंगा, फरवरी 24 -- दरभंगा। कादिराबाद स्थित ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल के 414 छात्रों को खगोलीय ज्ञान से अवगत कराने के उद्देश्य से तारामंडल का भ्रमण करवाया गया। प्राचार्य अमरनाथ साह ने बताया कि तारामंडल की सैर से छात्रों को खगोलीय जानकारी हासिल होती है। इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष, ग्रहों, तारों और ब्रह्मांड की अद्भुत दुनिया को नजदीक से समझा। प्राचार्य ने भविष्य में भी इसी तरह की शैक्षणिक यात्राएं आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...