गिरडीह, जुलाई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सरिया अंचल के पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन को नगर थाना प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने रविवार की देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया है। सोमवार को पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन ने नगर थाना प्रभारी के पद पर अपना योगदान दे दिया और प्रभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान नगर थाना प्रभारी सह नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रसाद ने उन्हें प्रभार सौंपा। शैलेश प्रसाद के पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत होने के कारण ज्ञान रंजन का नगर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...