औरंगाबाद, मार्च 3 -- औरंगाबाद। नवीनगर के स्थानीय थाना के निकट स्थित पुनपुन नदी छठ घाट के समीप आगामी 4 मार्च से 11 मार्च तक श्री कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री कथा यज्ञ के आयोजक मंडली के सदस्यों ने बताया कि श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में कथा आयोजन किया जा रहा है। ज्ञान यज्ञ के दौरान जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। कथा के आयोजन को लेकर कथा स्थल पर साधु संतों के रहने के लिए कुटिया एवं पंडाल का निर्माण किया जा रह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...