पटना, नवम्बर 18 -- धार्मिक एवं सामाजिक संस्था आध्यात्मिक सत्संग समिति के बैनर तले 13 दिसम्बर को ज्ञान मंथन क्विज का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला में होगा। यह जानकारी समिति की बैठक के बाद अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम वनबंधु परिषद के सहयोग से होगा। मौके पर मौजूद वनबंधु परिषद के अध्यक्ष गणेश खेतड़ीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में पटना के 20 विद्यालयों ने क्विज में भाग लेने की सहमति दी है। प्रतियोगिता में बच्चे नि:शुल्क भाग ले सकेंगे। संदीप सर्राफ ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष सुन्दरकांड पाठ वार्षिकोत्सव का आयोजन 13 जनवरी को महाराणा प्रताप भवन में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...