रामपुर, दिसम्बर 28 -- वर्क वल्र्ड आर्गेनाईजेशन ऑफ रिलिजयंस एंड नॉलेज संस्था की ओर से रविवार को प्रभावती गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल में ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नवीन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्क संस्था समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और समाज के हित में कार्य करती है जिसके लिए संस्था बधाई की पात्र है। ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रा अवनि ने प्रथम, अंजलि ने दिृतीय,वरुण ने तृतीय तथा राधिका ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। संस्था की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका गुंजन कश्यप ,मनीषा सीता राम शर्मा ,रमेश पाठक ,अनमोल पाठक एवं संस्थान के सभी वर्कर्स मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...