नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, व.सं। संसद मार्ग प्रधान डाकघर में एक मेल उत्पाद ज्ञान पोस्ट का शुभारंभ किया गया। दिल्ली परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पाण्डेय ने इसकी शुरूआत की। यह पूरे देश में शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलीवरी को और अधिक किफायती बनाने के लिए एक नई सेवा है। उन्होंने बताया कि ज्ञान पोस्ट सेवा सीखने और ज्ञान साझा करने का समर्थन करने के लिए तैयारी की गई है। यह डाक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड, सरकारी विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों के लिए पत्राचार और नियमित पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित पुस्तकों व प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भेजने के लिए किफायती विकल्प प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...