हरिद्वार, जुलाई 1 -- श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति की बैठक में सभी ने एकमत होकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए संघर्ष को तेज गति से आगे बढ़ाने और कई मुद्दों पर चर्चा कर प्रशासन से वार्ता करने का निर्णय लिया। बैठक में समिति के संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि सभी को एकजुट होकर गुरुद्वारे के लिए संघर्ष करना है। पिछले नौ वर्षों से सिख समाज गुरुद्वारे के लिए निरंतर धरना दे रहा है। कुछ लोगों द्वारा संघर्ष को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के चुनाव नहीं हो रहे, जिसके कारण संगत में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...