जौनपुर, फरवरी 16 -- सरकी। एसपी इंटरनेशनल स्कूल सरकी का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को मनाया गया। जिसमें बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव रहे। उन्होने कहा कि ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा ही वह माध्यम है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुधार कर उसे ऊंचाई पर पहुंचाती है। वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्र छात्राएं हमारी विरासत, कला, लोकगीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक का जो अभ्यास करते हैं उन्हे इसके माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। आभार चेयरमैन डॉ. एसपी यादव ने जताया। इस मौके पर सरन लिंबु, राम प्रसाद, अतुल कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...