गुमला, जनवरी 22 -- गुमला प्रतिनिधि वसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा का आयोजन 23 जनवरी को पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ होगा है। यह महोत्सव ज्ञान, वाणी, कला व संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार वसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती ने मानव को बोलने, लिखने और सीखने की शक्ति प्रदान की थी।हर वर्ष माघ महीने में जब हल्की ठंड के बीच खेतों में सरसों के पीले फूल खिलते हैं और प्रकृति में नई ऊर्जा का संचार होता है, तब वसंत पंचमी का आगमन होता है। छात्र, शिक्षक, कलाकार और संगीत से जुड़े लोग विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा करते हैं। स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में पुस्तकें मां के चरणों में रखी जाती हैं तथा छोटे बच्चों द्वारा पहली बार अक्षर लेखन की परंपरा निभाई जाती है। जिला मुख्यालय समेत सभी...