गंगापार, फरवरी 3 -- विकास खण्ड बहरिया के देवरा खोजापुर में स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर में वसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद सरस्वती वंदना के साथ पूजा अर्चना भी की गयी। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या कुन्ती सिंह, व्यवस्था प्रमुख पूजा गौतम, कंचन, ममता, प्रिया, अनुष्का, पुष्पा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में सरस्वती ज्ञान मन्दिर बहरिया के प्रधानाचार्य दयाराम के नेतृत्व में ज्ञान की दवी मां सरस्वती की वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय में सरस्वती वंदना के साथ पूजा अर्चना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...