देहरादून, फरवरी 19 -- रायपुर की बोगनविला कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक गोपाल मणि महाराज ने भागवत कथा को ज्ञान का भंडार बताया। बलूनी परिवार की ओर से आयोजित कथा में कथावाचक ने कहा कि इस कथा के श्रवण से मनुष्य को सद्मार्ग पर चलने की सीख मिलती है। उन्होंने गाय की महिमा का वर्णन भी किया। कहा कि गाय भारतीय संस्कृति के आधार है, इसलिए गाय को माता का दर्जा दिया गया। इस मौके पर विद्या सागर बलूनी, लक्ष्मी सागर बलूनी, अष्टभुज बलूनी, कुलदीप बलूनी, सतीश शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...