बोकारो, सितम्बर 5 -- बोकारो। दि पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल में शिक्षक-दिवस समारोह केवल एक उत्सव नहीं रहा, बल्कि यह अवसर शिक्षकों की नव जीवन-निर्माण की भूमिका और मूल्य-आधारित शिक्षा के संकल्प को पुनः स्थापित करने का सशक्त मंच बन गया। समारोह में शिक्षकों की ईमानदारी, विनम्रता और सेवा ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि शिक्षक जब जड़ों को सींचते हैं, तभी शाखाएं ऊंचाइयों को छू पाती हैं। समारोह की शुरुआत प्रार्थना से हुई। जिसके बाद विद्यार्थियों ने कविताओं, वक्तव्यों और चिंतनशील प्रस्तुति ईश्वर ने शिक्षक क्यों बनाए के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। हाथों से बने कार्ड, स्नेहिल शब्द और पुष्प-गुच्छों ने इस कृतज्ञता को और भी मार्मिक बना दिया। संस्थापक डॉ. डी एन प्रसाद और शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद ने पीएएस परिवार को शुभकामनाएं ...