गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्रीराम कथा सेवा समिति दिव्यनगर गोरखपुर के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा के सातवें दिन में अयोध्या धाम से आए आचार्य रजनीश शरण महाराज ने राम विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि ज्ञान रूपी भगवान श्री रामचंद्र जी तपस्वी भूमि विश्वामित्र जी के साथ में जाकर महात्माओं का यज्ञ पूर्ण कराया। उसी क्षण भक्ति की नगरी जनकपुरी से आया हुआ धनुष यज्ञ का निमंत्रण विश्वामित्र जी को प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रसंग में बताया कि विश्वामित्र जी ने राम जी से पूछा कि है राम आज अयोध्या चलेंगे या धनुष यज्ञ में चलेंगे। इस पर राम जी ने कहा कि मेरा अवतार ही धर्म की रक्षा के लिए हुआ है। कथा के अंतर्गत श्री राम पार्क दिव्यनगर में झांकी के साथ में राम बारात निकाली गई। इस अवसर पर ध्यान प्रकाश तिवारी, हीरालाल यादव, इन्दू श...