आगरा, मई 22 -- कस्बा के कैनाल रोड स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में बुधवार से समर कैंप शुरू हुआ है। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डा. ब्रजेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में बच्चों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रधानाध्यापक सुमित कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों को योग, व्यायाम, स्पोर्ट एक्टिविटीज, डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, रिक्रेशनल गेम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि गतिविधि कराई जाएंगी। इस दौरान शिखा मिश्र, वंदना तिवारी, गरिमा गौतम, रिया शर्मा, ऋचा राठौर, पायल उपाध्याय, प्रेम सिंह, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...