वाराणसी, जनवरी 8 -- वाराणसी। ज्ञानवापी से जुड़े एक मामले का गुरुवार को ट्रांसफर लघु वाद न्यायाधीश तुलिका बंधु की कोर्ट में कर दिया गया। इसकी सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में चल रही थी। कोर्ट के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई अब 10 फरवरी को होगी। वादी अधिवक्ता नित्यानंद राय के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद, उत्तर प्रदेश सरकार एवं काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को हाजिर होना है। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी जवाबदेही दाखिल नहीं हुई। जबकि इसके लिए 90 दिन का समय होता है। इसलिए विपक्षीगण की जवाबदेही दाखिल करने का अवसर समाप्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...