रांची, मई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत किचटो पंचायत स्थित ज्ञान दीप विद्या निकेतन तरवां ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक द्वारा आयोजित कक्षा 10वी की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के कुल 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 20 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान में हैं। स्कूल टॉपर बसंती कुमारी पिता प्रयाग महतो 418(83.6%) नंबर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की,वहीं रीना कुमारी पिता बालेश्वर गंझू 397(79.4%) नंबर के साथ द्वितीय स्थान और पल्लवी कुमारी पिता धनराज राम 393(78.6%) के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपलाल कुमार महतो एवं विद्यालय परिवार सभी परीक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य का कामना करती है।

हिंदी हिन्दुस्ता...