सिद्धार्थ, मई 3 -- पचमोहनी। खुनियांव विकास क्षेत्र के पचमोहनी गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार रात भव्य आयोजन के साथ हुआ। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक पंडित अर्जुन मिश्रा ने श्रद्धालुओं को ज्ञान, वैराग्य और भक्ति की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि का माध्यम है। उन्होंने सनकादिक ऋषियों और नारद संवाद का उल्लेख करते हुए बताया कि जब नारद ने वैराग्य और ज्ञान के पतन का कारण पूछा तो ऋषियों ने उत्तर दिया कि श्रीमद्भागवत कथा से ही उनका उत्थान संभव है। इस मौके पर मुख्य यजमान देवेंद्र पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...