रामपुर, अगस्त 17 -- रामपुर। मोहमम्द अली जौहर यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर जहीरुद्दीन ने 220 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया। कुलपति ने कहा कि हम सब ये तो जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 वो दिन था जब भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की। कुलपति ने बताया कि सेना का पुराना टैंक जिसका नाम चाबुक है। भारतीय सेना ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गौरव और प्रेरणा के प्रतीक के रूप में स्थापित किया है। टैंक को विश्वविद्यालय में स्थापित करने से सैन्य इतिहास का संरक्षण होता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसका महत्व समझाया जा सकता है। इस दौरान राबिया खान और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त कर आजादी पर कविता और नज्म आदि प्रोग्राम पेश किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...