रिषिकेष, नवम्बर 11 -- भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान की सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई आपात लैंडिंग के बाद मंगलवार को मरम्मत और जांच के लिए तकनीकी टीम दून एयरपोर्ट पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, जिसके कारण उसे एहतियाती तौर पर यहां उतारा गया। बुधवार सुबह विमान एयरपोर्ट से उड़ान भर सकता है। मंगलवार को विमान में आवश्यक जांच और मरम्मत के लिए एक तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा आवश्यक निरीक्षण और जांच का काम शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सभी आवश्यक जांच और तकनीकी जांच पूरी होने के बाद विमान बुधवार सुबह यहां से अपने गंतव्य के लिए फिर से उड़ान भरेगा। यह जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर भूपेश सीएच नेगी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...