लखनऊ, सितम्बर 23 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद माल मार्ग से जौरिया से संडीला जाने वाले रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है। आये दिन जर्जर रोड पर गिरकर ग्रामीण घायल हो रहे हैं। सड़क पर गड्ढे होने के कारण ई-रिक्शा अक्सर पलट जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब सात किलोमीटर मीटर लंबी इस सड़क में सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। स्थानीय निवासी अनिल कुमार कन्नौजिया, अमरेश कुमार, ध्रुव कुमार, आनन्द कुमार दीक्षित के मुताबिक करीब सात किलोमीटर लम्बी सड़क पर सैकड़ों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। अकसर सड़क पर ई-रिक्शा गड्ढे होने की वजह से पलट जाते हैं। जिसमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं। इस सड़क से रुसेना, तिलन, टीकर, ससपन, बेलवार खेड़ा, शाही खेड़ा, मुहज्जीपुर, जौरिया भीमनगर, जगाती खेड़ा, सहित दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का गुजर...