फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- कायमगंज, संवाददाता जौरा गांव में बुखार से हड़कंप मच गया है। एक महिला की मौत हो गई । गांव में फैले बुखार से कई घरों में लोग बीमार हैं, स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है। जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। क्षेत्र के ग्राम जौरा में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव निवासी राजेंद्री बाथम को बीस दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने पहले कायमगंज फिर फर्रुखाबाद में इलाज कराया। जांच में डेंगू के लक्षण मिलने पर उन्हें लखनऊ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला के लीवर में दिक्कत थी। वहीं गांव के संतोष दीक्षित का इलाज आगरा में चल रहा है, जबकि घनश्याम बाथम के पुत्र और बहू का बाहर इलाज जारी है। गांव में बुखार फैलने की ज...