विकासनगर, जून 20 -- साहिया वैली समिति की ओर से पहली बार जौनसार बावर में कबड्डी लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। लीग का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। लीग में हरियाणा, आटा जुारसी, देहरादून, बाड़मेर राजस्थान आदि की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। समिति के अध्यक्ष कलम सिंह चौहान ने बताया कि लीग का आयोजन 22 जून तक किया जाएगा। जौनसार बावर क्षेत्र पहली बार लीग स्तर के मैच दर्शकों को देखने को मिलेंगे। इससे ग्रामीण प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचने का सशक्त अवसर मिलेगा। बताया कि बालिका कबड्डी की आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें कई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य रूप से हरियाणा, आटा जुरासी, सेलाकुई देहरादून, पजिटिलानी, यूके कबड्डी क्लब देहरादून, जींद हरियाणा, यूके स्पोर्ट्स क्लब देहरादून, बाड़मेर राजस्थान आदि टीम प्रत...