विकासनगर, मई 30 -- ढकरानी बिजली घर लगे ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त हो जाने से जौनसार बावर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे से बाधित रही, जो शाम साढ़े पांच बजे सुचारु हुई। जिसके चलते पर्यटन सीजन में पर्यटकों व सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से शुक्रवार सुबह से ही क्षेत्र के चकराता, सहिया, कालसी, सावडा व त्यूणी क्षेत्र के सभी फीडरों से जुड़े 250 से अधिक गांवों, कस्बों व मजरों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप होने से स्थानीय लोगों के साथ चकराता आए पर्यटकों को भी भारी परेशानी हुई। स्थानीय निवासी रोहन राणा, पूर्व प्रधान केशर सिह, महेंद्र सिंह, भाव सिह, भगत सिंह आदि का कहना है कि लाइट नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी हुई। वहीं व्यापारियों को लाइट नहीं होने से नु...