विकासनगर, सितम्बर 9 -- मूसलाधार बारिश से जौनसार-बावर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के लोगों का शहर और मंडियों से संपर्क कटने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सोमवार को भी क्षेत्र के पांच मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। मोटर और पैदल मार्ग बंद होने के चलते किसानों को पीठ पर उपज ढोनी पड़ रही है। बंद मार्ग खोलने को संबंधित विभागों ने मौके पर जेसीबी लगाई हुई है। मंगलवार शाम को भी पछुवादून में झमाझम बारिश हुई। मंगलवार को त्यूणी-चकराता मोटर मार्ग पर कैनल खड्ड के पास मार्ग बाधित रहने से एक घंटे तक जाम लगा रहा। इसके साथ ही ड्यूडलानी-चुनोऊ-कामला, त्यूणी-चांदनी-प्यूनल, खारसी-खाटुवा और बायला मोटर मार्ग पर यातायात ठप रहा। इससे हजारों की आबादी गांवों में कैद होकर रह गई। किसानों को पैदल पीठ पर मलबे से गुजर कर उपज को मंडी की बजाय समीप के बाजा...