गाजीपुर, जून 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। नेहरू स्टेडियम में वाराणसी जोन की 74 वीं फुटबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता रविवार को संपंन हो गया। इसमें वाराणसी जोन के नौ टीमों जनपद आजमगढ़, बलिया, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, चन्दौली, मऊ, सोनभद्र व गाजीपुर की टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष टीम में जौनपुर ने भदोही को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चल बैजन्ती प्राप्त किया। वहीं भदोही को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। महिला टीम में भदोही ने बलिया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बलिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एसपी डा. ईरज रजा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विजेता टीम को शिल्ड दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...