जौनपुर, जून 1 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। पिलकिछा खोभरियां गांव के सेंवई नाला पुल के पास गायत्रीनगर मार्ग पर शुक्रवार की रात आंधी में एक पेड़ की कुछ डाली टूट गई। डाली बाइक सवार तीन लोगों के उपर गिर पड़ी। इससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठी बेटी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों का उपचार बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। ओइना गांव निवासी 48 वर्षीय हीरालाल गौतम अपनी 14 वर्षीय पुत्री नेहा और 15 वर्षीय भतीजी काजल के साथ किसी काम से खुटहन बाजार गए थे। रात लगभग नौ बजे वापस घर लौट रहे थे। शुक्रवार की रात अचानक रास्ते में तेज आंधी आ गई। वह घर से लगभग एक किमी दूरी पर थे कि तेज हवा के झोंको से सड़क के बगल आम का पेड़ बाइक के ऊपर गिर पड़ा। डालियों की चपेट में आने स...