जौनपुर, जनवरी 10 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की ओर से विभिन्न वार्डों में कराए गए इंटरलॉकिंग सड़क, नाली और जलनिकासी कार्यों का लोकार्पण शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने किया। जिसमें मो. विशेषरपुर न्यू कॉलोनी में रमाशंकर श्रीवास्तव के मकान से विकास श्रीवास्तव के मकान तक पीवीसी पाइप से जलनिकासी तथा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, वार्ड नक्खास में महावीर मंदिर से अंसारी डेंटल क्लीनिक तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण, मो. ख्वाजादोस्त में पुराने आजमगढ़ रोड से संदीप प्रकाश सेठ के मकान से मजार तक पीवीसी पाइप से जलनिकासी तथा इंटरलॉकिंग कार्य, वार्ड मछरहट्टा में मन्नो बाबू के मकान से संघ कार्यालय तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, मो. खासानपुर में कृष्णा गौर्या के मकान से मुन्ना गोस्वामी के मकान के पास बड़े नाले पर पुलिया तथा इंटरलॉकिंग निर्माण,...