नई दिल्ली, जुलाई 8 -- ये रिश्ता क्या कहलाता है के फेमस स्टार और रियल लाइफ कपल लता सभरवाल और संजीव सेठ ने हाल ही में अलग होने की खबर फैंस के साथ शेयर की। शादी के 16 बाद अलग होने की इस खबर ने फैंस को तगड़ा झटका दिया। एक्ट्रेस लता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संजीव से अपने सेपरेशन की खबर शेयर की थी। साथ ही फैंस से प्राइवेसी की मांग की थी। ऐसे में अब संजीव सेठ ने दोनों के सेपरेशन पर रिएक्ट किया है।जो हुआ है, वह बहुत दुखद है... संजीव सेठ ने ईटाइम्स को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान संजीव ने कहा, 'जो हुआ है, वह बहुत दुखद है, लेकिन मैं इस पर रोना-धोना नहीं कर सकता। जिंदगी चलती रहती है और हर किसी को आगे बढ़ना होता है। मैं अभी अपने काम पर पूरी तरह से फोकस कर रहा हूं। फिलहाल मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं और अपने आगे की लाइफ पर ...