सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- कादीपुर। सरस्वती शिशुमंदिर कादीपुर में अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ. मुरली पाल ने कहा कि दुनिया में बहुत सी महिलाओं को सम्मान दिया गया है। मगर, लोकमाता का सम्मान सिर्फ अहिल्याबाई होलकर को मिला। कहा,हम अपने स्व को नहीं जान पाते, हम अपने इतिहास को पढ़ते नहीं इसीलिए हम अहिल्याबाई होलकर जैसे न्यायप्रिय राजरानियों को नहीं जान पाते। पाल ने वेद पुराण को मिथ्या बताने वाले लोगों को जबाब देते हुए कहा कि वेद में ही तो लिखा है जो लोगों को हीनता को हर ले वही हिन्दू है। अध्यक्षता कर रहीं डॉ. शिवानी ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। इसके पूर्व शिशु व विद्यामंदिर के बच्चों ने एकांकी के माध्यम अहिल्याबाई होलकर के कार्यों पर फोकस किया। यहां पर आरएसएस के सह ...