बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- विधायक ने स्कूल में मीटिंग हॉल का किया उद्घाटन इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के खानकाह हाई स्कूल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 13.5 लाख रुपये की लागत से मीटिंग हॉल का निर्माण कराया गया है। शनिवार को विधायक राकेश कुमार रौशन ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वे जो वादा करते हैं उसे निभाने का पूरा प्रयास करते हैं। विधायक ने कहा कि विधायक निधि से स्कूल में हॉल का निर्माण कराया गया है। इस स्कूल में छात्रों के लिए कॉमन रूम, पुस्तकालय समेत भवन की समस्या है। इसे भी बनवाने का पूरा करेंगे। उन्होंने नगर परिषद के पदाधिकारी व कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई योजनाओं की फाइल को करीब चार माह तक दबाकर रखा गया। इससे विकास की कई योजनाएं पारित नहीं हो सकी। मौके पर एजाज अहमद, अरविंद यादव, उपेन्द्र यादव, हेड...