अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में अटल जयंती के अवसर पर गुरुवार को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन श्रद्धा, साहित्य और राष्ट्रभक्ति की त्रिवेणी में सराबोर नजर आया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीलाओं, आदर्शों और जीवन-मूल्यों पर आधारित काव्य-पाठ ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया। कवियों ने अपनी लेखनी और वाणी के माध्यम से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। वीर, हास्य और शृंगार रस के सुगठित समन्वय ने कवि सम्मेलन को साहित्यिक ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। कवि डॉ. सुनील योगी ने "जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं" जैसी ओजपूर्ण पंक्तियों से श्रोताओं में राष्ट्र और धर्म के प्रति चेतना जागृत की, वहीं विनीत चौहान ने "भगवान राम के मंदिर की चर्चा है चांद-सितारों में" की काव्य-प्रस्तुति से राममंदिर की वैश्विक गूंज को शब...