अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मथुरा रोड स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में विराजमान श्री लाडले बांके बिहारी जी मंदिर की प्रथम स्थापना वर्षगांठ पर सोमवार को एक दिवसीय विशेष धार्मिक उत्सव धूमधाम व भक्तिभाव के साथ हुआ। मंदिर के संस्थापक एवं शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक इंजी. सुमित सर्राफ के नेतृत्व में भव्य आयोजन की श्रृंखला आयोजित की गई। सुबह से रात्रि तक मंदिर परिसर भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। सुबह 5 बजे भगवान श्री बांके बिहारी जी का पंचामृत, औषधियों एवं फलों के रस द्वारा दिव्य अभिषेक किया गया, जिसमें काशी से आमंत्रित विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधियों से पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद शृंगार दर्शन के लिए मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया। विशेष फू...