लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। ऋषि सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद‌्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास व ज्योतिष राघव ऋषि जी महाराज ने भक्ति के महत्व को समझाया। अयोध्या रोड, मटियारी स्थित ऑन द ग्रिल होटल में आयोजित कथा में महाराज जी ने कहा कि माया को चाहने वाला बिखर जाता है और भगवान को चाहने वाला निखर जाता है। राघव जी ने कहा कि जो समय बीत गया उसका विचार मत करो, वर्तमान को सुधारो ताकि भविष्य संवर सके। जो सोया रहता है वह लक्ष्य से भटक जाता है। जागे हुए को ही कन्हैया मिलते हैं। इस अवसर पर संयोजक विनोद पाण्डेय, कुलदीप मिश्र, राधाकृष्ण यादव, उदयभान चौबे, अविनाश टिक्का, सचिन गुप्ता, आदित्य शुक्ल, सौरभ सिंह, नवीन सिंह, अनूप पाल, सोमनाथ गुप्ता, शरद मल्लन सहित अनेक भक्तों ने प्रभु की भव्य आरती की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...