आगरा, फरवरी 22 -- फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने शनिवार को किरावली तहसील के गांव जुगसेना और सींगना गांव का दौरा किया। उन्होंने यमुना नदी के किनारे खेतों पर किसानों की बोई सैकड़ों बीघा फसल देखी, जिसे तहसील कर्मियों ने नष्ट कर दिया था। राजकुमार चाहर ने तहसील से आए तहसीलदार और नायब तहसीलदार से कहा कि आपने जल्दबाजी में किसानों की फसल उजाड़ दी। जिसने फसल की बुवाई की वही फसल को काटेगा। किसान का सम्मान सर्वोपरि है। उसे गिरने नहीं दिया जाएगा। किसानों के सामने ही सांसद चाहर ने फोन पर जिलाधिकारी से वार्ता की और सोमवार को किसानों के साथ बैठक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सांसद भी मौजूद रहेंगे। जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सके। बैठक सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट के सभागार में होगी। सांसद के निरीक्षण के दौरान भाजपा किसान मोर्चा ...