लखनऊ, नवम्बर 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही सियासत का असर यूपी में भी दिख रहा है। सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष पर लगातार प्रहार कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी करारा जवाब देने में पीछे नहीं हैं। सोमवार को बिहार दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजद, कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने तीनों पार्टियों को गांधी जी का बंदर बता दिया। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया। सीएम योगी का बिना नाम लिए अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नजर आते हैं। बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं, तो अलग नजर भी नहीं आते हैं। अखिलेश की इस बयानबाजी के बाद बिहार से लेकर यूपी तक में सियासी माहौल गर्म हो गया है।क्या बोले थे सीएम योगी? सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वह एनडीए के उम्मीदवार...